Tuesday, 28 February 2017

क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों की 20 ऐसी यादगार तस्वीरें, जो शायद दुबारा देखने को ना मिलें !!

क्रिकेट एक ऐसा खेल बन चुका है जिसके पूरी दुनिया में करोड़ो-अरबो फैन्स है। आज क्रिकेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आ रहें है जो अपने स्टाइलिश खेल के दम पर क्रिकेट में नएं किर्तिमान रचते जा रहें है। लेकिन एक दौर था जब ऐसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स थे जिनका क्रिकेट आज भी लोगो की जुबान पर मौजूद है, आज भी लोग उन क्रिकेटर्स का खेल देखने को तरसते है, और आने वालें कई क्रिकेटर उनसे प्रेरणा लेते है। आज हम आपको उन लिजेंड क्रिकेटर्स की कुछ ऐतिहासिक तस्वीरें दिखाने जा रहें है जिन्हें देखकर आप भी उन यादों में खो जाओगे। देखिए क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों की यादगार तस्वीरें…….

अपने करियर की आखिरी वनडे इनिंग में आउट होने के बाद इंजमाम उल हक

2002, लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद सौरव गांगुली

अपने करियर की आखिरी टेस्ट की अंतिम इनिंग के लिए आते सचिन तेंडुलकर

1977 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में स्लिप पर ऑस्ट्रेलिया के 9 फील्डर

1999 एक वनडे मैच में फिर ऑस्ट्रेलिया ने वही नजारा जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहराया

2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी द्वारा लगाया गया विनिंग सिक्स

बरमूडा के क्रिकेटर ड्वेन लीवरॉक का भारत के खिलाफ स्लिप में लिया कैच

1983 वेस्टइंडीज को हराकर वनडे वर्ल्ड कप में जीतने के बाद भारतीय प्रशंसक का नजारा

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को सुपरमैन फील्डर जॉन्टी रोड्स का रन आउट

2014 में एक फ्रेंडली मैच में सेन्चुरी बनाने के बाद युवराज ने अपने आइडियल सचिन तेंडुलकर के पैर छुए

2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम ने किया सचिन तेंडुलकर का सपना पूरा

वेस्ट इंडीज के मालकॉम मार्शल हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद सिर्फ इसलिए नंबर 11 पर बैटिंग करने आए थे, ताकि 96 रन पर बैटिंग कर रहे उनके साथी क्रिकेटर सेन्चुरी पूरी कर सकें।

क्रिकेट के तीन महान दिग्गज। ब्रैडमैन के 90वें बर्थडे पर शेन वॉर्न और सचिन तेंडुलकर

वेस्ट इंडीज के खिलाफ जबड़ा टूट जाने के बावजूद बाॅलिंग करते अनिल कुंबले

16 नवंबर 2013, जब सचिन तेंडुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा और पिच को सलाम किया

1981 का वो सबसे विवादित मैच जब ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ट्रेवर चैपल ने अपने भाई और कप्तान ग्रेग चैपल के कहने पर अंडर आर्म बॉल फेंकी थी। तब न्यूजीलैंड को 1 बॉल पर 6 रन चाहिए थे।

जब वेस्ट इंडीज टीम के मौजूद दोनों बैट्समैन चोटिल हो गए तो उनके साथ फील्ड पर नजर आए उनके रनर

2015 को अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 31 बॉल में फास्टेस्ट वनडे सेन्चुरी लगाई तो वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल कुछ ऐसे नतमस्तक हो गए

1981 जब पाक बैट्समैन जावेद मियांदाद ने विवाद होने पर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर डेनिस लिली पर बैट उठा दिया था

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुधमक्खियों के झुंड से बचने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और अंपायर फील्ड पर ही लेट गए थे

No comments:

Post a Comment

Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector

Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector After the BJP government came to the center, many questions are being...