Sunday, 5 March 2017

27 हजार पंचायत सहायक की भर्ती में 13500 विद्यार्थी मित्रों का होगा चयन


प्रदेशमें 27 हजार पंचायत सहायकों की भर्ती को लेकर पंचायतीराज विभाग ने गाइडलाइन जारी करने की बजाय शिक्षा विभाग के अफसरों को मौखिक आदेश दिए हैं।
सरकार की मंशा है कि साढ़े तेरह हजार विद्यार्थी मित्रों को नौकरी मिले। इसके लिए डीईओ बीईईओ को स्पष्ट कहा है कि पहली वरीयता विद्यार्थी मित्रों को दे। दूसरे विकल्प में शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत रहे अभ्यर्थियों को मौका दिया जाए। इसके बाद लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक अन्य संविदाकर्मियों को शामिल करें। हालांकि पीईईओ को पंचायत स्तर पर सभी योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन लेने के निर्देश दिए गए है। भर्ती में चयन की वरीयता तय कर ली गई है। विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी करने की बजाय एसएमसी अध्यक्ष को चयन के अधिकार दिए है। पीईईओ अपने स्तर पर ही बारहवीं की मार्कशीट के नंबर, इंटरव्यू अनुभव के अंकों का निर्धारण करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से की जा रही ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती को लेकर संस्था प्रधान फंस गए है। भर्ती को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं मिली हैं। अभ्यर्थी के बारहवीं बोर्ड के परिणाम के साथ अनुभव साक्षात्कार का प्रावधान रखा गया है।
जबकि यह स्पष्ट नहीं है कि अनुभव साक्षात्कार के कितने नंबर जुड़ेंगे। बाड़मेर में प्रत्येक पंचायत में 3-3 सहायकों की भर्ती होगी। इस हिसाब से 1467 पदों पर भर्ती होनी है। बीईईओ पीईईओ ने भास्कर को नाम छापने की शर्त पर बताया कि पंचायतीराज विभाग के उप सचिव ने मौखिक आदेश में विद्यार्थी मित्रों को लगाने की बात कही है।
^विभाग ने पंचायत सहायक भर्ती को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रखे है। बारहवीं उत्तीर्ण कोई अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी एसएमसी को सौंप रखी है। इसके लिए अलग से कोई नियम जारी नहीं है। वे अपने स्तर पर मेरिट तैयार करेंगे। धनसिंहरावत, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री
सरकार ने कैविएट लगा दी है
भर्तीसे पहले ही सरकार द्वारा इस मामले में कैविएट लगाने की सूचना भी है। इससे भर्ती पर स्टे लगने की संभावनाओं पर भी विराम लग गया है। ताकि भर्ती प्रभावित नहीं हो और सहायकों को नियुक्तियां दी जा सके।
क्या होगा भर्ती में
कोईभी 12वीं पास अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन 16 फरवरी तक किए जा सकेंगे और 17 को 9.30 बजे इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे। इसके बाद मैरिट बनेगी। एक अभ्यर्थी एक ही जगह के लिए आवेदन कर सकेगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना और बाड़मेर का मूल निवासी होना जरूरी है।
विभाग की ओर से डीईओ बीईईओ को मौखिक रुप से बताया गया है कि वे पंचायत सहायक भर्ती में विद्यार्थी मित्रों को प्राथमिकता देते हुए चयन किया जाए। पीईईओ की बैठक में अनुभव योग्यता के मापदंड तय कर दिए है। इस आधार पर विद्यार्थी मित्रों का चयन होना लगभग तय हो गया है।
पंचायत सहायक के लिए योग्यता के नंबारों का निर्धारण होगा। बारहवीं से स्नातक की योग्यता होने पर 5 और स्नाातक से स्नातोकत्तर उत्तीर्ण होने पर 10 नंबर दिए जाएंगे।
योग्यता
विद्यार्थी मित्र का 0 से 2 साल तक अनुभव पर 10, 2 से 4 साल के 20 और 4 से अधिकतम तक 30 नंबर मिलेंगे।
अनुभव
पंचायतीराज विभाग के मौखिक आदेश के बाद पीईईओ ने प्रत्येक पंचायत में तीन से चार आवेदन ही लिए है। अब तक सिर्फ विद्यार्थी मित्रों के आवेदन जमा किए गए है। कहीं पर दबाव की स्थिति में आवेदन जमा करने पर रसीदें नहीं दी गई।
READ SOURCE

No comments:

Post a Comment

Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector

Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector After the BJP government came to the center, many questions are being...