आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर आया है.उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4549 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.योग्य और इक्छुक इनके लिए 30 जनवरी 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण -
कुल पद-4549
पद का नाम
जेल वार्डर (male)- 1759
जेल वार्डर (female) - 552
फायरमैन - 1478
सब इंस्पेक्टर (Confidential)- 170
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (clerk) - 378
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (accounts) - 212
पात्रता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 10वीं, 12वीं और स्नातक की डिग्री हो.
आयु-सीमा
जेल वार्डर (male) और फायरमैन के लिए प्रतिभागी की उम्र 18 से 22 साल होनी चाहिए. जबकि महिला जेल वार्डर प्रतिभागी की उम्र 18 से 25 साल हो सकती है. एसटी/एससी प्रतिभागियों के लिए 5 साल की छूट होगी.
सैलरी
22,200 से 30,600 के बीच वेतन होगा.
कैसे एप्लाई करें
वेबसाइटwww.prpb.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि : आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है.
संदर्भ पढ़ें
Wednesday, 1 March 2017
इंडियन पुलिस के 4549 पदों पर होगी भर्ती
Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector
Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector After the BJP government came to the center, many questions are being...
No comments:
Post a Comment