आपके समक्ष फिर से जॉब का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है. आपके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को नीचे दी गई लिंक के माध्यम से विज्ञापन को पढ़ आवेदन प्रक्रिया कर सकते है. दी गई निर्धारित तिथि में आवेदन करें. इसके पश्चात् आपका आवेदन मान्य नहीं होगा.
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / आईटीआई / ट्रांसपोर्ट व्हीकल (हैवी) ड्राइविंग लाइसेंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या - 2945 पद
रिक्त पदों का नाम - कांस्टेबल (Constable)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 01-03-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 21-27 (CT/DVR) / 18-23 (CT/Tech & Trades) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, रिटेन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,000 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 (General/OBC) / निःशुल्क (SC/ST/Ex-Servicemen) /- रहेगी.
http://crpf.nic.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_98_1_148012017_Email.pdf
Wednesday, 1 March 2017
RPF : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 2945 कॉस्टेबल पदों पर होगी भर्ती
Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector
Good News: The government will create 40 lakh new jobs in this sector After the BJP government came to the center, many questions are being...
No comments:
Post a Comment